....................स्वागत....................

मै कुलदीप आपका मेरे ब्लॉग में स्वागत करता हूँ
इस ब्लॉग के जरिये मै अपनी भावना प्रदर्शित करना चाहता हूँ

Followers

Tuesday, December 8, 2009

एक दिन कभी जाते हुए
कही जाते हुए
कुछ सुचते हुए
गुनगुनाते हुए
कभी कोई बात जो दिल को छुई

या कभी कुछ एसा हुआ
जो समझ नहीं आया



या जान बुझ कर कोशिश
की हो समझने की
पता नहीं वो क्या था
कभी कोई आया या कोई गया
पता नहीं

लेकिन जो भी हो वो
अच्छा है या बुरा है

बहुत अच्छा है
वो दिल को छूता है
कभी सब कुछ
बता देता है

या कुछ छुपा लेता है
पता नही वो जो भी है
अच्छा है वो सच्चा है

वो कुछ खास है
या आम है
नही पता
लेकिन वो जो भी है अच्छा है

वो सच्चा है.........................